Delhi के Rohini में Lubricant कारोबारी की पीट पीट कर हत्या | Crime Folder | Delhi | Hamwatan TV

2020-03-13 2

राजधानी दिल्ली में आइसक्रीम को लेकर शुरू हुए झगड़े में लुब्रिकेंट कारोबारी की पीट पीट कर हत्या, बुधवार देर रात रोहिणी इलाके की वारदात, 4 युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, चारो आरोपियों को पुलिस ने घटना के महज 5 घण्टे में ही किया गिरफ्तार। सभी आरोपी हैं पढ़े लिखे, एक आरोपी कर चुका है MBBS कंप्लीट, जल्द बनने वाला था डॉक्टर। आरोपियों में से एक दे रहा था अपने लव मैरिज की पार्टी तभी मोके पर पहुँचे कारोबारी और उसके रिश्तेदार से हुई कहासुनी, जिसके बाद हो गयी हत्या। पुलिस मामला दर्जकर तफ्तीश में जुटी।
आजकल ज़रा ज़रा सी बातों पर लड़ाई झगड़े होना आम सी बात हो गयी है जिसमे लोगों की जान तक चली जाती है ऐसा ही मामला दिल्ली के रोहिणी इलाके में हुआ है जहां बीते बुधवार की देर रात को रोहिणी सेक्टर 3 की मेन सड़क पर एक लुब्रिकेंट कारोबारी की कुछ युवकों ने पीट पीट कर हत्या कर दी। मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि बुधवार रात को मृतक अमित ओर उसके जीजा आइसक्रीम लेने के लिए गए थे जहां पहले से मौजूद कुछ युवकों से आइसक्रीम को लेकर उनकी कहा सुनी हुई हो गयी। जहां से अमित ओर उनके जीजा जी वापस घर आने लगे तभी रास्ते में उन्हें उनका एक जानकर ईशांत उन्हें मिला जिससे उन्हीने सारी बात बतायी और पता चला कि झगड़ा करने वाले लोग ईशांत के ही जानकर है जिसके बाद अमित ओर उसके जीजा ईशांत की गाड़ी में बैठकर वापस आइसक्रीम की दुकान पर पहुँचे जहां से कुछ ही दूरी पर उन्हें युवक मिल गए जिससे उनकी फिर से कहा सुनी हुई और फिर दोनों पक्षो को झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि नोबत मारपीट की आ गयी। और फिर आरोपियों ने ईशांत की गाड़ी में पड़े डंडे और लात घूंसों से अमित को इतना मारा की अस्पताल में अमित की मौत हो गयी। साथ ही आरोपियों ने मृतक के जीजा को भी किसी नुकीले हथियार से मारकर घायल कर दिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चारो आरोपी पढ़े लिखे हैं और उनमें से 2 सगे भाई हैं जिसमे से एक MBBS पूरी कर चुका है और जल्द ही डॉक्टर बनने वाला था। जबकि बाकी अन्य सभी प्राइवेट जॉब करते हैं। और आरोपियों में से एक करन हाल ही में हुई अपनी लव मैरिज की पार्टी देने के लिए आइसक्रीम की दुकान पर सभी को ट्रीट दे रहा था। इसी दौरान मृतक अमित ओर उसके जीजा वहां आये और उन्हें भी इसी खुशी में आइसक्रीम खाने को कहा और पैसे देने से मना कर दिया और बस इसी बात को लेकर दोनो पक्षो में झगड़ा शुरू गया। आरोपियों की पहचान करन, लक्ष्य, अविनाश और धीरज के रूप में हुई है जिसमें करन और लक्ष्य सगे भाई हैं जो विजय विहार में रहते हैं। जबकि अविनाश अवंतिका का रहने वाला है। पुलिस को देर रात करीब 1 बजे के आसपास इस वारदात की सूचना मिली और उसके बाद ACP रोहिणी के नेतृत्व में SHO साउथ रोहिणी समेत SI वीरेंद्र सिंधु, SI नीरज, ASI सतपाल, हेडकांस्टेबल प्रदीप बडेसरा, कृष्ण और कांस्टेबल बलजीत आदि की टीम गठित की गयी और इस टीम ने मुस्तेदी दिखाते हुए वारदात के महज 5 घण्टो में ही सभी आरोपियों को धर दबोचा। और वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया।
वारदात के बाद से ही मृतक अमित के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है जबकि उसके जीजा घायल हैं। और शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पर इस मामले में साउथ रोहिणी पुलिस टीम की कार्यशैली भी वाकई काबिले तारीफ है। लेकिन जिस तरह से ज़रा सी बात पर लोग एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं, और जान तक ले लेते हैं। इस घटना में भी एक तरफ जहाँ एक परिवार ने अपना चिराग खो दिया है तो वहीं दूसरी तरफ 4 पढ़े लिखे युवकों का भी भविष्य खराब हो गया है। अब

Videos similaires